Vivo T4x 5G Launch and Teaser Details: Vivo अपनी T सीरीज का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इस T सीरीज के विस्तार के दौरान ही Vivo भारतीय बाजार में अपनी नई T4 सीरीज को लॉन्च करने को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल, Vivo ने पिछले साल T3 सीरीज में Vivo T3x 5G बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो अपने स्पेक्स फीचर्स के साथ पिछले साल बाजार में काफी सफल स्मार्टफोन बनकर उभरा था।
पिछले साल के Vivo T3x 5G की सफलता के चलते ही Vivo अब अपनी अपकमिंग T सीरीज यानी T4 सीरीज में Vivo T3x 5G का सक्सेसर Vivo T4x 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी लॉन्च टाइमलाइन लीक्स के मुताबिक पहले ही सामने आ गई थी और अब खुद Vivo ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीजर शेयर किया है, जिसमें इसकी कुछ प्रमुख जानकारियां सामने आई हैं, तो चलिए नीचे Vivo T4x 5G Launch and Teaser Details के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Contents
Vivo T4x 5G Launch and Teaser Details
सबसे पहले Vivo T4x 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो पहले सामने आई लीक्स में बताया जा रहा था कि ये Vivo T4x 5G स्मार्टफोन मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब वीवो के सामने आए टीजर के डिस्क्लेमर में लिखा है कि ये स्मार्टफोन 20 फरवरी तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च डेट के साथ ही डिस्क्लेमर में लिखा गया है कि ये स्मार्टफोन 15 हजार की कीमत में आ सकता है।
Teaser Details
लीक हुई लॉन्च डिटेल्स और टीजर से सामने आई लॉन्च डिटेल्स और कीमत के बाद अगर टीजर से सामने आए स्मार्टफोन की दूसरी अहम डिटेल्स पर नजर डालें तो टीजर से पता चलता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh से बड़ी बैटरी हो सकती है।

इस बड़ी बैटरी का टीजर में कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 6500mAh की बैटरी हो सकती है, तो अगर यह स्मार्टफोन वाकई 6500mAh के साथ आता है तो यह 15 हजार में 6000mAh से ऊपर की बैटरी देने वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा।
टीजर से सामने आई बैटरी डिटेल्स के साथ ही टीजर से यह भी पता चलता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स होंगे और यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo T4x 5G Leaks Specs
जब कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला होता है तो उसके लॉन्च से पहले ही उस स्मार्टफोन की खबरों में उसके लीक स्पेक्स और डिटेल्स सामने आ जाते हैं। इसी तरह इस अपकमिंग Vivo T4x 5G स्मार्टफोन के भी कुछ लीक स्पेक्स और डिटेल्स सामने आए हैं, जिनकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन के लीक हुए स्पेक्स और डिटेल्स पर गौर करें तो टीजर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा लेकिन लीक्स बता रहे हैं कि इस स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही लीक्स बता रहे हैं कि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC प्रोसेसर हो सकता है और स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी हो सकती है।
इसके अलावा लीक्स से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में Vivo Y58 की तरह कैमरा आइलैंड के पास नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक लाइट हो सकती है और यह स्मार्टफोन प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू कलर में आ सकता है।
Other details of Vivo T4x 5G
ऊपर बताई गई लीक्स के साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पिछले Vivo T3x 5G स्मार्टफोन से ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा हो सकता है।

Vivo T3x 5G में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा था तो हमे लगता है की Vivo T4x 5G में Vivo T3x 5G से ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं यानी 50MP + 8MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
Conclusion
Vivo T4x 5G Launch and Teaser Details इस आर्टिकल में हमने Vivo T4x 5G की लीक्स और टीजर डिटेल्स को विस्तार से जाना है, जिसे जानने के बाद हमें लगता है कि जब यह Vivo T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा तो मार्केट में बजट सेगमेंट में तहलका मचा देगा।
साथ ही हमें लगता है कि अगर आप इस समय 14 से 16 हजार में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो रुकिए क्योकि आपके लिए यह आने वाला Vivo T4x 5G स्मार्टफोन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro Launch Date and Specs: 6000mAh बैटरी के साथ, ये नया फोन इस दिन होगा लॉन्च