- Samsung Galaxy S25 Edge होगा Galaxy S25 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S25 Edge 14 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च
- Samsung Galaxy S25 Edge होगा सैमसंग के S सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date and Details: पिछले महीने यानी जनवरी में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में S25 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और इस इवेंट में अपने चौथे स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy S25 Edge को प्रदर्शित किया था। सैमसंग ने इस इवेंट में सिर्फ इस Samsung Galaxy S25 Edge को प्रदर्शित किया था इसके स्पेक्स और अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया था।
Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेक्स और अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया था, लेकिन इस इवेंट के बाद इस स्मार्टफोन के लीक्स और अफवाहें आने लगी थीं जिसमें कहा जा रहा था कि यह स्मार्टफोन Galaxy S सीरीज में सबसे पतला स्मार्टफोन के तौर पर आ सकता है।
इस स्मार्टफोन के लीक्स और अफवाहें आए दिन आती रहती हैं, लेकिन अब इस स्मार्टफोन की एक रिपोर्ट साउथ कोरिया से आई है जिसमें इस S25 सीरीज के नए स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date and Details के बारे में जानकारी दी गई है।
Table of Contents
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date and Details
Samsung Galaxy S25 Edge की रिपोर्ट साउथ कोरियन की एक साइट ने शेयर की है जिसमें कहा गया है कि जिस तरह S25 सीरीज को जनवरी इवेंट में लॉन्च किया गया था, उसी तरह इस स्मार्टफोन को 16 अप्रैल को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट के साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर में आएगा।

साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शुरुआत में इस स्मार्टफोन के सिर्फ 40,000 यूनिट्स ही बनाने का फैसला किया गया है पर इन यूनिट्स को कहां लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी इस रिपोर्ट में नहीं दी गई है।
Galaxy S25 Edge expected specs
जनवरी में जब गैलेक्सी एस25 सीरीज लॉन्च हुई थी, तब गैलेक्सी एस25 एज को एक इमेज के जरिए पेश किया गया था। इमेज में स्मार्टफोन के बैक डिजाइन को दिखाया गया था। इमेज में स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दो उभरे हुए कैमरा सेंसर दिखाई दिए थे, जो लीक के अनुसार 200MP + 50MP हो सकते हैं।
जनवरी के इवेंट में पेश किए जाने के बाद स्मार्टफोन को गीकबेंच लिस्टिंग में भी देखा गया था, जिसमें पता चला था कि स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आ सकता है।
इन सबके साथ ही कुछ लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन गैलेक्सी एस सीरीज का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन होगा जो लीक के नुसार 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
Galaxy S25 Edge Price
Galaxy S25 Edge की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि यह स्मार्टफोन पिछले तीन Galaxy S25 स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानी Galaxy S25 से ज्यादा महंगा हो सकता है। Galaxy S25 स्मार्टफोन को 69999 रुपये में लॉन्च किया गया था, ऐसे में इस Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को 70 से 80 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
________________________Samsung Galaxy S25 Edge details in box___________________________
Smartphone Name | Samsung Galaxy S25 Edge |
Launch Date | 16 April 2025 |
Expected Price | 70 to 80 rupees possible |
Processor | Snapdragon 8 Elite SoC |
Camera | 200MP + 50MP |
Display | 6.7-inch OLED display |
Charging Support | 25W fast charging |
Conclusion
Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी कुछ समय है, इसलिए इसके ज्यादा स्पेक्स और डिटेल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन जो डिटेल्स सामने आई हैं, उसके मुताबिक यह भी एस25 सीरीज के बाकी तीन स्मार्टफोन की तरह ही एक दमदार स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार प्रोसेसर, बड़ा कैमरा होने वाला है साथ ही इसका स्लिम डिजाइन इसकी एक बड़ी खासियत होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro Lite 5G: 14 सीरीज का एक और फोन, जो 32MP सेल्फी और धांसू स्पेक्स के साथ जल्द होगा लॉन्च