Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G: जानें विस्तार से, 10 हजार के कीमत वाले इन टॉप फोन में से कौन सा है बेस्ट

Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G: आज के समय में 10 हजार में 5G स्मार्टफोन खरीदना काफी आम हो गया है। इस रेंज में पोको, वीवो, रियलमी, रेडमी, iQOO, इनफिनिक्स और दूसरी कंपनियों के बेहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन देखा जाए तो इन कंपनियों में रेडमी का Redmi 14C 5G और iQOO का iQOO Z9 Lite 5G इस 10 हजार की रेंज में टॉप पर हैं

इन टॉप फोन में से कौन सा स्मार्टफोन अभी खरीदना बेस्ट है, इसमें काफी कंफ्यूजन है। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, डिजाइन, कैमरा के मामले में तुलना करके बताने आए हैं कि कौन सा स्मार्टफोन किस यूजर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Design & Display

सबसे पहले अगर स्मार्टफोन के डिजाइन और डिस्प्ले पर नजर डालें तो Redmi 14C 5G में पीछे की तरफ मिनरल ग्लास दिया गया है और आगे की तरफ इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जबकि iQOO Z9 Lite 5G में प्लास्टिक बैक दिया गया है और स्मार्टफोन में 90Hz वाली 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

डिस्प्ले और डिजाइन को हल्के पानी और छींटों से बचाने के लिए Redmi 14C 5G में IP 52 रेटिंग और iQOO Z9 5G में IP64 रेटिंग दी गई है।

Processor

दोनों ही स्मार्टफोन अलग-अलग तरह के और अलग-अलग फंक्शन वाले पावरफुल प्रोसेसर से लैस हैं। Redmi 14C 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 GEN 2 प्रोसेसर है जो बैटरी एफिशिएंसी और बढ़िया मल्टीटास्किंग प्रदान करता है। साथ ही, iQOO Z9 Lite 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है जो बेहतर गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

  • Redmi 14C 5G has Qualcomm Snapdragon 4 GEN 2 processor
  • iQOO Z9 Lite 5G has MediaTek Dimensity 6300 processor

तो अगर आपको बैटरी एफिशिएंसी और शानदार मल्टीटास्किंग वाला फोन चाहिए तो Redmi 14C 5G आपके लिए बेहतर है और अगर आपको 10 हज़ार में दमदार गेमिंग स्मार्टफोन चाहिए तो iQOO Z9 Lite 5G आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है

Camera

अगर दोनों स्मार्टफोन के कैमरे पर नजर डालें तो दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन के पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा + सेकेंडरी लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iQOO Z9 Lite 5G
Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G

दोनों स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे तो सेम दिए गए हैं, लेकिन देखा जाए तो iQOO Z9 Lite 5G का कैमरा Redmi 14C 5G से काफी बेहतर माना जा रहा है क्योंकि iQOO Z9 Lite 5G का रियर कैमरा शार्प और डिटेल्ड फोटो क्लिक करता है और इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा नाइट मोड और 10X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है, ये कैमरा फीचर्स Redmi 14C 5G में देखने को नहीं मिलते।

Battery & Charging

Redmi 14C 5G
Redmi 14C 5G

बैटरी और चार्जिंग के मामले में रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite 5G से आगे है, रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि iQOO Z9 Lite 5G में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि रेडमी 14C 5G से कम है। इसके साथ ही रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन के बॉक्स में आपको 33W का फास्ट चार्जर मिलता है।

  • Redmi 14C 5G has a 5160 mAh battery with 18W fast charging
  • iQOO Z9 Lite 5G has a 5000 mAh battery with 15W fast charging

Storage & Price

दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी की विस्तार से तुलना करने के बाद अब अगर दोनों स्मार्टफोन के स्टोरेज और कीमत की बात करें तो Redmi 14C 5G का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत फिलहाल 9,999 रुपये है और iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत फिलहाल 10,499 रुपये है।

  • Redmi 14C 5G 4GB RAM + 64GB Storage Rs 9,999
  • iQOO Z9 Lite 5G 6GB RAM + 128GB Storage Rs 10,499

यहां देखा जाए तो iQOO Z9 Lite 5G की रैम और स्टोरेज Redmi 14C 5G से ज्यादा है लेकिन इसकी कीमत भी Redmi 14C 5G से 500 रुपये ज्यादा है, लेकिन याद रहे की यह स्मार्टफोन फिलहाल 500 रुपये के बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध है, यानी यह स्मार्टफोन भी Redmi 14C 5G की तरह ही 9,999 रुपये में उपलब्ध है।

Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G which is best

Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G यह आर्टिकल हमने अपनी रिसर्च से बनाया है और इस रिसर्च के दौरान यह बिल्कुल साफ हो गया है कि 10 हजार में इन दोनों में कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है।

अगर आपको दमदार डिजाइन और डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आप बिना झिझक के Redmi 14C 5G खरीद सकते हैं, साथ ही अगर आपको गेम खेलने और फोटो खींचने का शौक है तो आपके लिए Redmi 14C 5G से अच्छा iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

Conclusion

देखा जाए तो दोनों ही स्मार्टफोन अपने आप में बेस्ट स्मार्टफोन है लेकिन जब बात Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G में से किसी एक स्मार्टफोन को चुनने की आती है तो हम दोनों स्मार्टफोन में से Redmi 14C 5G को ही चुनेंगे क्योंकि Redmi 14C 5G अभी जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ लेटेस्ट स्मार्टफोन है और iQOO Z9 Lite 5G अभी एक साल पुराना स्मार्टफोन है इसीलिए हमें लगता है कि 10 हजार में Redmi 14C 5G आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro Launch Date and Specs: 6000mAh बैटरी के साथ, ये नया फोन इस दिन होगा लॉन्च

Leave a Comment