Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro: 2025 की शुरुआत करते हुए Realme ने जनवरी में अपनी नंबर सीरीज यानी Realme 14 सीरीज में Realme 14 Pro को लॉन्च किया और अब फरवरी में Realme ने अपनी P सीरीज में Realme P3 Pro को लॉन्च किया है।
देखा जाए तो Realme की ये दोनों सीरीज बेहतरीन सीरीज हैं जिसमें इन दोनों स्मार्टफोन के अलावा दूसरे स्मार्टफोन भी लॉन्च किए गए हैं, लेकिन अभी इस आर्टिकल में हम सिर्फ Realme 14 Pro और Realme P3 Pro के बारे में ही बात कर रहे हैं, इसकी वजह ये है कि ये दोनों ही फोन एक दूसरे के आस-पास कीमत के साथ आते हैं।
एक दूसरे के आस-पास कीमत के साथ आने की वजह से ये भारतीय बाजार में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और ग्राहकों के मन में सवाल उठा रहे हैं कि Realme की इन अलग-अलग सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में सबसे अच्छा लेटेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है।
ग्राहकों के इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हम इस आर्टिकल में Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro को एक दूसरे के डिजाइन, डिस्प्ले प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी कीमत के हिसाब से तुलना करके यह बताने जा रहे हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन में से सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है?
Contents
Design Comparison
Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro में सबसे पहले अगर दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन की तुलना करें तो दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ हद तक एक जैसा है। दोनों स्मार्टफोन फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP66/IP66 रेटिंग फीचर के साथ आते हैं। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। Realme 14 Pro पर्ल व्हाइट, जयपुर पिंक और सर्डे ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है, जबकि Realme P3 Pro नेबुला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सैटर्न ब्राउन जैसे तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है।

दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ हद तक एक जैसा है, लेकिन दोनों स्मार्टफोन में से Realme P3 Pro में एक नई तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से Realme P3 Pro स्मार्टफोन कुछ हद तक डिजाइन में Realme 14 Pro से बेहतर साबित हो सकता है। Realme P3 Pro में ग्लो इन द डार्क तकनीक दी गई है यह तकनीक Realme P3 Pro को अंधेरे में चमका देती है।
Display Comparison
स्मार्टफोन के बैक डिजाइन को देखने के बाद अब अगर हम दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन यानी डिस्प्ले पर नजर डालें तो Realme 14 Pro में 6.77 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ गोरिल्ला ग्लास 7I प्रोटेक्शन के साथ आता है, जबकि Realme P3 Pro में 6.83 इंच का 1.5K क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ नई WET टच तकनीक के साथ आता है, यह WET टच तकनीक स्मार्टफोन के डिस्प्ले को गीले हाथों से भी ऑपरेट करने में सक्षम बनाती है।
देखा जाए तो दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कोई अंतर नहीं है, दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग तकनीक वाले डिस्प्ले दिए गए हैं, जो अपने आप में सबसे बेहतरीन है।
Processor Comparison
दोनों ही स्मार्टफोन में अलग-अलग प्रोसेसर दिए गए हैं, Realme 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर और Realme P3 Pro में Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही प्रोसेसर में ज्यादा अंतर नहीं है।

दोनों ही प्रोसेसर एक जैसी पावर के साथ आते हैं, लेकिन अगर आप स्मार्टफोन पर हैवी गेमिंग करना चाहते हैं तो Realme P3 Pro स्मार्टफोन आपके लिए Realme 14 Pro से बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है, क्योंकि Realme P3 Pro का Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 प्रोसेसर एक गेमिंग प्रोसेसर है।
- Realme 14 Pro has MediaTek Dimensity 7300 Energy processor
- Realme P3 Pro has Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 processor
Camera Comparison
फोटोग्राफी के मामले में Realme 14 Pro का रियर कैमरा Realme P3 Pro से थोड़ा बेहतर है क्योंकि दोनों ही स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा एक जैसा ही है यानी 50MP का ही है, लेकिन Realme 14 Pro में सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड है वहीं Realme P3 Pro में Realme 14 Pro से कम यानी सिर्फ 2MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस है। इसके साथ ही Realme 14 Pro 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, यह सपोर्ट शायद Realme P3 Pro में देखने को नहीं मिलता।
- Realme 14 Pro has 50MP main camera + 8MP secondary camera
- Realme 14 Pro has 50MP main camera + 2MP secondary camera
दोनों स्मार्टफोन में रियर कैमरा थोड़ा अलग है लेकिन फ्रंट कैमरा दोनों में एक ही है जो की 16MP का है।
Battery & Charging Comparison
दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसी 6000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसी बैटरी तो दी गई है, लेकिन दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसा चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। Realme P3 Pro स्मार्टफोन Realme 14 Pro के मुकाबले ज्यादा वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Realme 14 Pro में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जबकि Realme P3 Pro में 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
- Realme 14 Pro has 45W charging support with 6000mAh battery
- Realme P3 Pro has 80W charging support with 6000mAh battery
Both Phones Storage & Price
Realme 14 Pro स्मार्टफोन 8GB + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB स्टोरेज ऐसे दो वेरिएंट में आता है, जिसमें से इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट यानी Realme 14 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।
इसके साथ ही Realme P3 Pro 8GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज ऐसे तीन वेरिएंट में आता है, जिसमें से इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट यानी Realme P3 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है, जो कि Realme 14 Pro से 1,000 रुपये कम है।
Smartphone Name | Variants | Price |
Realme 14 Pro 5G | 8GB RAM + 128GB Storage | Rs. 24,999 |
8GB RAM + 256GB Storage | Rs. 26,999 | |
Realme P3 Pro 5G | 8GB RAM + 128GB Storage | Rs. 23,999 |
8GB RAM + 256GB Storage | Rs. 24,999 | |
12GB RAM + 256GB Storage | Rs. 26,999 |
Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro which is best
दोनों ही स्मार्टफोन अपने-अपने तरीके से बेस्ट हैं। दोनों में से Realme 14 Pro कुछ स्पेक्स में आगे है और Realme P3 Pro कुछ स्पेक्स में आगे है। डिज़ाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी, दोनों ही फ़ोन कुछ हद तक एक जैसे हैं, लेकिन Realme 14 Pro कैमरे में थोड़ा आगे है तो Realme P3 Pro चार्जिंग सपोर्ट में थोड़ा आगे है।
तो अगर आप Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro में से कोई एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपको बेहतर कैमरा वाला फ़ोन चाहिए तो Realme 14 Pro आपके लिए बेस्ट रहेगा। साथ ही अगर आपको ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो तेज़ी से चार्ज हो जाए तो Realme P3 Pro आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
Conclusion
ऊपर हमने जाना कि अगर आपको Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro में बेहतर कैमरा वाला फोन चाहिए तो Realme 14 Pro आपके लिए बेस्ट रहेगा और अगर आपको तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन चाहिए तो Realme P3 Pro आपके लिए अच्छा ऑप्शन है लेकिन अगर Realme 14 Pro vs Realme P3 Pro में से किसी एक स्मार्टफोन को चुनने की बात आए तो हम Realme P3 Pro को चुनेंगे क्योंकि यह स्मार्टफोन Realme 14 Pro से थोड़ा लेटेस्ट भी है और Realme 14 Pro से 1 हजार रुपये के कम कीमत में भी आता है।
यह भी पढ़ें: POCO X7 5G Vs Lava Agni 3 5G: 20 हजार में कौन है किंग, कौन सा खरीदना है बेस्ट