Realme 14 Pro Lite 5G: 14 सीरीज का एक और फोन, जो 32MP सेल्फी और धांसू स्पेक्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

  • Realme 14 Pro Lite 5G होगा Realme 14 सीरीज का नया स्मार्टफोन
  • Realme 14 Pro Lite 5G 25 हज़ार की कीमत में हो सकता है लॉन्च

Realme 14 Pro Lite 5G: पिछले महीने रियलमी ने अपने नंबर सीरीज यानी 14 सीरीज में Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G ऐसे दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और अब इस 14 सीरीज का विस्तार करते हुए रियलमी Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन्स के साथ इस सीरीज में एक नया यानी Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है।

जनवरी में लॉन्च हुए Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G इन दो फोन में से Realme 14 Pro 5G सीरीज़ का बेस मॉडल था तो Realme 14 Pro Plus 5G सीरीज़ का प्रो मॉडल था और अब यह आने वाला Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन इन दोनों स्मार्टफोन के बीच मॉडल यानी सीरीज़ का मिडिल मॉडल हो सकता है, जिसकी संभावित कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।

Realme 14 Pro Lite 5G Specifications

सबसे पहले Realme 14 Pro Lite 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के कंफर्म स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसके संभावित स्पेसिफिकेशन जरूर सामने आ गए हैं। इन संभावित स्पेसिफिकेशन को 91mobiles के साथ-साथ अन्य बड़ी साइट्स ने अपने पोस्ट में शेयर किया है, जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Realme 14 Pro Lite 5G
Realme 14 Pro Lite 5G

Realme 14 Pro Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ नीचे हम पहले लॉन्च हो चुके Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G के भी कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी देखेंगे।

Display & Processor

जो संभावित स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, उनमें सबसे पहले Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर पर नजर डालें तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है यह डिस्प्ले लीक के मुताबिक FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7I प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। इस बड़े डिस्प्ले के साथ ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 प्रोसेसर हो सकता है।

Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G दोनों ही स्मार्टफोन में Realme 14 Pro Lite 5G जैसा ही डिस्प्ले है, लेकिन Realme 14 Pro Plus 5G के डिस्प्ले में थोड़े ज़्यादा फीचर हैं।

प्रोसेसर के मांमले में Realme 14 Pro 5G में Realme 14 Pro Lite 5G जितना ही पावर वाला प्रोसेसर लेकिन अलग यानी MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर है, वहीं Realme 14 Pro Plus 5G में इन दोनों से सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 प्रोसेसर है।

Front & Rear Cameras

डिस्प्ले और प्रोसेसर के बाद अगर Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर + 2 मेगापिक्सल का अन्य सेंसर हो सकता है साथ ही स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

Realme 14 Pro 5G में 50MP मेन सेंसर + 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर बैक कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है साथ ही Realme 14 Pro Plus 5G में Realme 14 Pro 5G से ज्यादा फीचर्स वाला 50MP मेन सेंसर + 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है।

Battery & Charging Support

संभावित स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है साथ ही इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Realme 14 Pro 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी और Realme 14 Pro Plus 5G में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Other Features

लीक के अनुसार ऊपर बताए गए डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशन के अलावा स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर और पानी और धूल से बचाने के लिए स्मार्टफोन में IP65 रेटिंग फीचर हो सकता है।

Realme 14 Pro Lite 5G Price

जैसे स्मार्टफोन के कंफर्म स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन संभावित स्पेसिफिकेशन जरूर सामने आ गए हैं, वैसे ही स्मार्टफोन की कंफर्म कीमत भी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी संभावित कीमत जरूर सामने आ गई है।

संभावित कीमत के मुताबिक यह स्मार्टफोन भारत में चार वेरिएंट के साथ आ सकता है जिसमें से इसका बेस यानी इसकी शुरुआती कीमत 25 हजार हो सकती है।

Realme 14 Pro 5G And Realme 14 Pro Plus 5G
Realme 14 Pro 5G And Realme 14 Pro Plus 5G

इससे पहले लॉन्च हुए Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G की कीमत की बात करें तो Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन को 25 हजार की शुरुआती कीमत के साथ तो Realme 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन को 30 हजार की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था।

Conclusion

इस लेख में हमने आने वाले Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के संभावित स्पेक्स और संभावित कीमत के बारे में जाना है। इसके साथ ही हमने पहले लॉन्च हो चुके Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G के स्पेक्स और कीमत के बारे में भी जाना।

तीनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेक्स और कीमत जानने के बाद हमें तो साफ हो गया है कि यह आने वाला Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G का मिडिल मॉडल होगा, यानी Realme 14 सीरीज का मिडिल मॉडल होगा।

Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro Plus 5G का मिडिल मॉडल होगा क्योंकि आपने ऊपर Realme 14 Pro Lite 5G के स्पेक्स देखे होंगे जो की Realme 14 Pro 5G थोड़ा ज्यादा पावरफुल है और Realme 14 Pro Plus 5G थोड़ा कम पावरफुल है।

  • Note: Realme ब्रांड ने फिलहाल आगामी Realme 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, तो हम अभी यह नहीं कह सकते कि यह फोन असल में लॉन्च होगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: Vivo T4x 5G Launch and Teaser Details: बजट में कमाल के स्पेक्स के साथ, इस दिन एंट्री करेगा वीवो का नया फोन

Leave a Comment