POCO X7 5G Vs Lava Agni 3 5G: पिछले आर्टिकल में हमने दो ऐसे स्मार्टफोन की तुलना की थी जो 10 हजार से कम कीमत में टॉप स्मार्टफोन के तौर पर आते हैं और अब इस आर्टिकल में हम 20 हजार के आसपास की कीमत में आने वाले दो ऐसे स्मार्टफोन की तुलना करने जा रहे हैं जो 20 से 22 हजार के बीच में आते हैं और ये दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।
दोस्तों हम जिन दो स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो हैं POCO X7 5G और Lava Agni 3 5G जो इस समय मार्केट में 20 हजार से 22 हजार की प्राइस रेंज में टॉप स्मार्टफोन हैं और ये दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं और ग्राहकों को कंफ्यूज करते हैं कि इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन आज के समय में खरीदने के लिए बेस्ट है।
ग्राहकों की इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने POCO X7 5G Vs Lava Agni 3 5G ये आर्टिकल लिखा है जिसमें हम इन दोनों स्मार्टफोन की एक दूसरे के डिजाइन डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी चार्जिंग से तुलना करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि कौन सा स्मार्टफोन किस ग्राहक के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
Contents
Design & Display
जब बात स्मार्टफोन की आती है तो सबसे पहले स्मार्टफोन का डिज़ाइन और डिस्प्ले देखा जाता है तो अब हम भी दोनों ही स्मार्टफोन का सबसे पहले डिज़ाइन और डिस्प्ले को देखें तो POCO X7 5G स्मार्टफोन में ग्लास फ्रंट और प्लास्टिक फ्रेम डिज़ाइन दिया गया है और यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5k AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

साथ ही Lava Agni 3 5G में ग्लास फ्रंट और बैक डिज़ाइन दिया गया है और स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं, जिसमें से इसका पहला डिस्प्ले सभी स्मार्टफोन की तरह फ्रंट डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.68 इंच का है और इसका दूसरा डिस्प्ले इसके रियर डिज़ाइन पर स्थित है, जिसे आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।
Processor
दोनों ही स्मार्टफोन एक ही कंपनी के अलग-अलग प्रोसेसर के साथ आते हैं, POCO X7 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है और Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आता है।
- POCO X7 5G has MediaTek Dimensity 7300 Ultra processor
- Lava Agni 3 5G has MediaTek Dimensity 7300X processor
अगर हम दोनों स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तुलना करें तो दोनों ही प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं लेकिन POCO X7 5G स्मार्टफोन का प्रोसेसर Lava Agni 3 5G प्रोसेसर से हर मामले में ज्यादा कारगर पाया गया है।
Camera
अगर दोनों स्मार्टफोन के कैमरे पर नज़र डालें तो POCO X7 5G में 50MP मेन कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि Lava Agni 3 में 50MP मेन कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड + 8MP टेलीफ़ोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो POCO X7 5G से बेहतर है।

रियर कैमरे में Lava Agni 3 फ़ोन POCO X7 5G से आगे है, लेकिन सेल्फी कैमरे में POCO X7 5G पीछे है क्योंकि POCO X7 5G में 20MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि Lava Agni 3 में सिर्फ़ 16MP का सेल्फी कैमरा है।
- POCO X7 5G has 50MP + 8MP dual rear camera & 20MP selfie
- Lava Agni 3 has 50MP + 8MP + 8MP triple rear camera & 16MP selfie
इन 20MP और 16MP के सेल्फी कैमरों का कोई कैम्पर नहीं है क्योकि Lava Agni 3 में एक रियर डिस्प्ले भी है, जिसका इस्तेमाल करके इस Lava Agni 3 में रियर 50MP कैमरे से सेल्फी ली जा सकती है। तो देखा जाए तो कैमरे में Lava Agni 3 स्मार्टफोन POCO X7 5G से काफी आगे है।
Battery & Charging
अगर दोनों स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो POCO X7 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Lava Agni 3 5G में 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
- POCO X7 5G has a 5500 mAh battery with 45W charging support
- Lava Agni 3 5G has a 5000 mAh battery with 66W charging support
अगर हम यहां देखें तो POCO X7 5G में Lava Agni 3 5G से बड़ी बैटरी है लेकिन इसमें Lava Agni 3 5G से कम वॉट का चार्जर है और Lava Agni 3 5G में चार्जर POCO X7 5G से ज्यादा वॉट का है लेकिन इसमें POCO X7 5G से थोड़ी छोटी बैटरी है।
Price & Storage
अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन में एक जैसी रैम और स्टोरेज दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के टॉप वेरिएंट के साथ आते है।
अगर इन दोनों फोन के बेस वेरिएंट की कीमत यानी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत पर नजर डालें तो POCO X7 5G स्मार्टफोन 22 हजार की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जबकि Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन POCO X7 5G से 1 हजार कम यानी 21 हजार की कीमत में आता है।
Smartphones Name | Variants | Price |
POCO X7 5G | 8GB RAM and 128GB Storage | Rs. 21,999 |
8GB RAM and 256GB Storage | Rs. 23,999 | |
Lava Agni 3 5G | 8GB RAM and 128GB Storage | Rs. 20,999 |
8GB RAM and 256GB Storage | Rs. 24,999 |
POCO X7 5G Vs Lava Agni 3 5G which is best
POCO X7 5G Vs Lava Agni 3 5G अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो आपको अंदाजा लग गया होगा कि 20 से 22 हजार में कौन सा फोन बेस्ट है, अगर हमारे हिसाब से देखा जाए तो POCO X7 5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G से काफी लेटेस्ट स्मार्टफोन है तो अगर आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन चाहिए तो इन दोनों में से POCO X7 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
लेकिन अगर आपको थोड़ा पुराना लेकिन दमदार स्पेक्स और नए फीचर्स वाला यानी दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आपके लिए Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन POCO X7 5G से बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
Conclusion
अगर POCO X7 5G Vs Lava Agni 3 5G में से एक फोन चुनने की बात करें तो हम इन दोनों स्मार्टफोन में से Lava Agni 3 5G को चुनने की सलाह देंगे क्योंकि Lava Agni 3 5G एक भारतीय फोन है और यह POCO X7 5G से काफी बेहतर स्पेक्स ऑफर करता है और POCO X7 5G से 1000 रुपये सस्ता है, लेकिन याद रखें कि यह 3 से 4 महीने पुराना स्मार्टफोन है और यह भी याद रखें कि यह एकमात्र स्मार्टफोन है जो डुअल डिस्प्ले के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Redmi 14C 5G Vs iQOO Z9 Lite 5G: जानें विस्तार से, 10 हजार के कीमत वाले इन टॉप फोन में से कौन सा है बेस्ट