नई Ola Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, स्प्लेंडर जैसी कम कीमत में हुई है लॉन्च

इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक बार फिर धमाका करते हुए ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। ओला ने आज अपनी Ola Roadster X और Ola Roadster X Plus ऐसी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसमें से Ola Roadster X Plus के बारे में हम पहले ही एक आर्टिकल में जानकारी दे चुके हैं जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं और इस आर्टिकल में हम इस Ola Roadster X के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Ola Roadster X यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाई गई है जो स्प्लेंडर जैसी किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं, तो उन ग्राहकों के लिए यह ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल काफी अच्छी साबित हो सकती है, जो किफायती कीमत पर शानदार परफॉर्मर, लंबी बैटरी, एडवांस फीचर्स और लो मेंटेनेंस से लैस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

Power & Performance

देखा जाए तो ओला ने भारतीय बाजार में Ola Roadster X और Ola Roadster X Plus ऐसी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसमें से Ola Roadster X Plus टॉप मॉडल है जिसे दो बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है और Ola Roadster X बेस मॉडल है जिसे तीन बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

Ola Roadster X Design
Ola Roadster X Design

Ola Roadster X इस मोटरसाइकिल को 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh के तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें तीनों ही वेरिएंट्स में पावरफुल 7kW मिड-ड्राइव मोटर दी गई है जो शानदार परफॉर्मेंस देने में पूरी तरह सक्षम है, इसके साथ ही यह मोटरसाइकिल राइडिंग के लिए जरूरी इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है।

Braking System & Suspension

आपको बता दें दोस्तों, यह मोटरसाइकिल 117KMPH की स्पीड के साथ आती है, जो काफी तेज है, इस तेज स्पीड को देखते हुए इस मोटरसाइकिल में राइडर के सुरक्षा के लिए बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन दिया गया है।

  • फ्रंट ब्रेक: ड्रम ब्रेक
  • रियर ब्रेक: ड्रम ब्रेक
  • फ्रंट सस्पेंशन: टेलीस्कोपिक फोर्क
  • रियर सस्पेंशन: ट्विन शॉक एब्जॉर्बर

Battery & Charging Time

जैसा कि हमने ऊपर बताया, यह मोटरसाइकिल 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh के तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट के साथ आती है। जिसमें से तीनों वेरिएंट में बैटरी को धूल और पानी से बचाने के लिए IP67 रेटिंग फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ ही तीनों वेरिएंट की बैटरी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्टेशन चार्जिंग सपोर्ट और होम चार्जिंग सपोर्ट से भी लैस किया गया है।

  • 2.5 kWh चार्जिंग समय: 3.3 घंटे में 0 से 80%
  • 3.5 kWh चार्जिंग समय: 4.6 घंटे में 0 से 80%
  • 4.5 kWh चार्जिंग समय: 5.9 घंटे में 0 से 80%

Ola Roadster X Price & EMI Plan

Roadster X को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें से इसके बेस वेरिएंट यानी 2.5 kWh बैटरी वाले वेरिएंट को महज 74,999 रुपये की बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसे अभी EMI प्लान के तहत 4,343 रुपये का डाउन पेमेंट करके अगले 3 साल तक 2,912 रुपये प्रति माह देकर खरीदा जा सकता है।

Variants PriceEMI PlansDown Payment
2.5 kWh VariantRs. 74,9993 वर्षों तक हर महीने 2,912 रुपये का भुगतान 4,343 रुपये
3.5 kWh VariantRs. 84,9993 वर्षों तक हर महीने 3,261 रुपये का भुगतान 4,953 रुपये
4.5 kWh VariantRs. 94,9993 वर्षों तक हर महीने 3,610 रुपये का भुगतान 5,262 रुपये

Features & Technology

Ola Roadster X Display
Ola Roadster X Display

Ola Roadster X के बारे में इतनी जानकारी देखने के बाद हमें लगता है कि Ola Roadster X यह बेस मॉडल Ola Roadster X प्लस टॉप मॉडल से काफी पीछे है, लेकिन देखा जाए तो इन दोनों मॉडल्स फीचर्स के मामले में एक जैसे ही हैं, यानी Roadster X में Roadster X Plus जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, जिनका जिक्र हमने नीचे किया है।

  • Ola Roadster X डिस्प्ले: 4.3 इंच एलसीडी डिस्प्ले
  • कनेक्टिविटी फीचर्स: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी
  • फीचर्स: नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, रिवर्स टर्न, कॉल/एसएमएस अलर्ट

Conclusion

Ola Roadster X अपनी कम कीमत, दमदार परफॉर्मेंस, लंबी रेंज और एडवांस फीचर्स की वजह से भारतीय बाजार में बाइक सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हो सकती है।

साथ ही इस मोटरसाइकिल की कम कीमत, दमदार परफॉर्मेंस, लंबी रेंज और एडवांस फीचर्स को देखते हुए हमें लगता है कि जो लोग 80 से 90 हजार में माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: OLA S1 X ये है ओला की अभी की सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो आती है नए फीचर्स के साथ

Leave a Comment