Huawei Hi Nova 12z: 108MP कैमरे के साथ आया Huawei का नया फोन, 108MP कैमरे के साथ है 32MP की सेल्फी

टेक कंपनी Huawei ने अपने Huawei स्मार्टफोन के विस्तार के तहत अपना नया स्मार्टफोन यानी Huawei Hi Nova 12z लॉन्च कर दिया है, Huawei ने इस स्मार्टफोन को मुख्य रूप से कम कीमत में शानदार कैमरा स्मार्टफोन और स्टाइलिश डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है।

आप जानते ही होंगे कि Huawei एक चीनी कंपनी है जो अपने कई स्मार्टफोन दूसरे देशों के मार्केट की बजाय अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में ही लॉन्च करती है और इस नए Huawei Hi Nova 12z स्मार्टफोन को भी Huawei ने चीन में ही लॉन्च किया है, जिसमें Huawei ने कम कीमत में शानदार कैमरे, स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ-साथ अन्य दमदार स्पेक्स दिए हैं।

Huawei Hi Nova 12z Specifications

हमने ऊपर बताया है कि हुवावे ने इस स्मार्टफोन को मुख्य रूप से कम कीमत में एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है, इसलिए इसमें शानदार कैमरे तो हैं ही लेकिन इसमें बड़ी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Huawei Hi Nova 12z Cameras

स्पेसिफिकेशन में सबसे पहले इस कैमरा स्मार्टफोन के कैमरे पर नजर डालें तो इसके बैक में f/1.9 अपर्चर वाला 108MP मेन सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा और फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

  • Huawei Hi Nova 12z Rear Camera: 108MP + 2MP Dual Camera
  • Front Camera: 32MP Selfie Camera

इस स्मार्टफोन के अलावा इस सेगमेंट के किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में 108MP मेन सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा का कॉम्बिनेशन देखने को नहीं मिला है।

Display & Processor

कैमरों के बाद अब अगर स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर पर नज़र डालें तो स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो OLED डिस्प्ले है और यह डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 100% P3 कलर गैमट और 395ppi को सपोर्ट करती है।

  • 6.67-inch FHD+ OLED Display

जैसे कि कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के कैमरा डिस्प्ले और अन्य स्पेक्स जानकारी दी गई है वैसे कंपनी ने अभी तक इसके प्रोसेसर की जानकारी का खुलासा नहीं किया है, इसलिए हमें नहीं पता कि इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन हमें इतना जरूर पता है कि स्मार्टफोन में पावरफुल ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Battery & Charging Support

स्मार्टफोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 66W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, कंपनी के दावे के मुताबिक ये 66W चार्जिंग सपोर्ट स्मार्टफोन को सिर्फ 36 से 40 मिनट में 0 से 100 तक चार्ज कर सकता है।

  • Smartphone Battery: 4500mAh Big Battery
  • Charging Support: 66W Fast Charging Support

Huawei Hi Nova 12z Design

Huawei Hi Nova 12z
Huawei Hi Nova 12z Design

Huawei Hi Nova 12z के डिज़ाइन के बारे में हम ज़्यादा बात नहीं करेंगे लेकिन आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को सिर्फ़ एक ही कलर ऑप्शन के साथ और दूसरे स्मार्टफोन से अलग कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है साथ ही आप ऊपर दी गई इमेज को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि स्मार्टफोन का डिज़ाइन कैसा है।

Huawei Hi Nova 12z Price

जिस तरह इस Huawei Hi Nova 12z स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, उसी तरह इसे सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 2,199 युआन यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 26 हजार रुपये है।

________________________________All details of Huawei Nova 12z in the box_________________________________

Smartphone NameHuawei Hi Nova 12z
Smartphone Launch Date24 February 2025 in China
Smartphone Price2,199 yuan (Rs 26,000)
CameraRear Camera: 108MP + 2MP Dual Camera
Front Camera: 32MP Selfie Camera
Display6.67-inch FHD+ OLED Display
ProcessorPowerful octa core processor
Battery4500mAh Big Battery
Charging Support66W Fast Charging Support
India Launch DateNot Confirmed Yet

Conclusion

Huawei Hi Nova 12z 26 हज़ार रुपये में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। यह इस प्राइस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर कैमरा वाला फोन भी है क्योंकि इस स्मार्टफोन में जो 108MP मेन सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है वो 26 हज़ार की कीमत में अभी तक किसी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला है, यहां तक ​​कि भारत में लॉन्च हो रहे स्मार्टफोन में भी नहीं देखा गया है, चीन में भी नहीं और ग्लोबल मार्केट में भी नहीं देखा गया है।

Huawei Hi Nova 12z स्मार्टफोन बहुत ही शानदार है लेकिन आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं होगा क्योंकि Huawei अक्सर अपने मिड रेंज यानी बजट से लेकर 30 हजार वाले फोन भारत में लॉन्च नहीं करता है इसलिए Huawei इस Huawei Hi Nova 12z स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro Lite 5G: 14 सीरीज का एक और फोन, जो 32MP सेल्फी और धांसू स्पेक्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

Leave a Comment