- Honor GT Pro स्मार्टफोन मई में हो सकता है लॉन्च
- GT Pro स्मार्टफोन में होगा पावरफुल फ्लैगशिप प्रोसेसर
- GT Pro स्मार्टफोन में होगा 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Honor GT Pro: Honor ने पिछले साल दिसंबर में चीन में अपना Honor GT स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसे Honor ने खास तौर पर गेमिंग फोकस्ड फोन के तौर पर लॉन्च किया था जिसमें दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। अब इसी परफॉर्मेंस को बढ़ाते हुए Honor, Honor GT का बड़ा वर्जन यानी Honor GT Pro लॉन्च करने जा रहा है, जिसके चिपसेट, स्क्रीन, बैटरी और लॉन्च डेट की जानकारी कुछ दिन पहले अफवाहों के जरिए सामने आई थी।
Honor GT Pro के चिपसेट, स्क्रीन, बैटरी और लॉन्च डेट की जानकारी कुछ दिन पहले अफवाहों के जरिए सामने आई थी और अब एक टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेक्स डिटेल्स शेयर किए हैं, जिसे जानने के लिए आप लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
Honor GT Pro Specifications
टिप्सर डिजिटल चैट स्टेशन (DSC) द्वारा GT Pro के स्पेक्स की जानकारी साझा की गई है। टिप्सर डिजिटल चैट स्टेशन ने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यह Honor GT Pro स्मार्टफोन ही है, जिसके टिप्सर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा बताए गए स्पेक्स नीचे विस्तार से दिए गए हैं।
Processor
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया है कि GT Pro स्मार्टफोन में Honor GT स्मार्टफोन्स के मुकाबले ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर होगा। बताया गया है कि Honor GT Pro में Snapdragon 8 Elite SOC प्रोसेसर होगा जो पिछले Honor GT के Snapdragon 8 Gen 3 से काफी ज्यादा पावरफुल है।
प्रोसेसर के साथ ही इस Honor GT Pro स्मार्टफोन में Honor GT स्मार्टफोन्स के मुकाबले अपग्रेडेड CPU होगा। Honor GT में Adreno 750 CPU दिया गया था और इस Honor GT Pro में अपग्रेडेड Adreno 830 CPU मिलने वाला है।
Display
प्रोसेसर के साथ ही टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि हॉनर जीटी प्रो स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। साथ ही कहा गया है कि इसमें 2.5D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा, जो सिक्योरिटी के मामले में हॉनर जीटी के फिंगरप्रिंट स्कैनर से बेहतर होगा।
Cameras
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक GT Pro स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है साथ ही इसमें एक सेकेंडरी कैमरा भी होगा जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन देखा जाए तो Honor GT में 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया था तो ऐसे में इसमें भी अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है।
Battery & Charging Support
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Honor GT Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा डिटेल्स का खुलासा किया है पर इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में केवल संकेत हैं कि इसमें Honor GT से बड़ी बैटरी हो सकती है। GT Pro में 5300mAh की बैटरी है तो हमारे हिसाब से Honor GT Pro में Honor GT से बड़ी यानी 6000mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Honor GT Pro Launch Timeline
Honor GT Pro के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आने के बाद अब अगर स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन मई के आसपास चीन में लॉन्च हो सकता है।

यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाला है, लेकिन हमारे पास अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि यह स्मार्टफोन भारत आएगा या नहीं। देखा जाए तो हमें लगता है कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं होगा क्योंकि इससे पहले आया Honor GT भी भारत में लॉन्च नहीं हुआ था।
__________________________All the details of Honor GT Pro in the box________________________
Smartphone Name | Honor GT Pro |
Smartphone China Launch Timeline | May 2025 |
India Launch Details | Not Confirmed |
Processor | Snapdragon 8 Elite |
Display | 6.78-inch OLED display with 1.5K resolution |
Camera | 50MP Main + Secondary Lens |
Battery | Can be of 6000 mAh |
Charging Support | 100W Fast Charging Support |
Conclusion
ऊपर बताए गए GT Pro स्पेक्स डिटेल्स को देखने के बाद हमें लगता है कि यह स्मार्टफोन Honor GT से काफी अपग्रेडेड स्मार्टफोन होगा। देखा जाए तो इसे Honor GT में रहने वाली कमियों को सुधार कर ही मार्केट में लाया जाएगा, जिसमें अब खासतौर पर Honor GT से पावरफुल गेमिंग देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date and Details: यहां जानें, S25 सीरीज के नए फोन की सारी डिटेल्स