Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price: ये है सैमसंग का एक और सस्ता 5G फोन, जो दमदार स्पेक्स के साथ हुआ है लॉन्च

  • Samsung Galaxy M06 5G है सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
  • Samsung Galaxy M06 5G को 10 हज़ार से कम कीमत में किया गया है लॉन्च
  • पहली बार 10 हजार में मिल रहा है सबसे ज्यादा वॉट का चार्जिंग सपोर्ट

Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price: कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने अपनी F सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में अब तक का अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy F06 5G लॉन्च किया था और अब सैमसंग ने Galaxy F06 5G के बराबर की कीमत में ही एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

सैमसंग ने अब इस Galaxy F06 5G की तरह ही कम कीमत में M सीरीज का Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें कम कीमत में अच्छे स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं, तो चलिए नीचे इस Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price

Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price में सबसे पहले Samsung Galaxy M06 5G की कीमत को जानें तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें से इसका बेस वेरिएंट यानी इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 11999 रुपये है।

Galaxy M06 5G VariantsLaunch Price Discount
4GB RAM + 128GB StorageRs. 9,999Rs. 500
6GB RAM + 128GB StorageRs. 11,499Rs. 500

स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 11999 रुपए जरूर है, लेकिन कंपनी 7 मार्च को होने वाली अपनी सेल में इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट पर 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जिससे यह स्मार्टफोन सिर्फ 9499 शुरुवाती रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M06 5G Specs

Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price
Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price

ऊपर बताई गई कीमत सैमसंग के पहले लॉन्च हुए Galaxy F06 5G जितनी ही है, कीमत के साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन भी Galaxy F06 5G जैसे ही हैं, यानी Samsung Galaxy M06 5G में Galaxy F06 5G जैसा ही डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Display & Processor

सबसे पहले स्पेक्स में Samsung Galaxy M06 5G के डिस्प्ले और प्रोसेसर पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। इस तगड़े डिस्प्ले के साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek का दमदार MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, MediaTek Dimensity 6300 यह प्रोसेसर एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 2.4GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है।

  • Display: 6.74 inch HD+ 800 nits display
  • Processor: MediaTek Dimensity 6300 processor

Front & Rear Cameras

Samsung Galaxy M06 5G के फ्रंट में 10 हजार रुपये में मिलने वाले दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और रियर में 50 मेगापिक्सल मेन + 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है।

  • Rear Camera: 50MP + 2MP
  • Front Camera: 8MP

Battery & Charging Support

Samsung Galaxy M06 5G में 10,000 रूपये की कैटेगरी में आने वाले बाकी सभी स्मार्टफोन की तरह ही बैटरी दी गई है, जो कि 5000mAh की है। बैटरी तो 10,000 की कैटेगरी में आने वाले बाकी सभी स्मार्टफोन की तरह ही है, लेकिन इस स्मार्टफोन में चार्जिंग सपोर्ट 10,000 रूपये की कैटेगरी में आने वाले दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा है। 10,000 रूपये की कैटेगरी में आने वाले दूसरे स्मार्टफोन में 15W से 18W तक का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, लेकिन इस Samsung Galaxy M06 5G में उससे ज्यादा यानी 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

  • Battery: 5000mAh Battery
  • Charging Support: 25W Fast Charging Support

Other

इन बेहतरीन डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट स्पेक्स के साथ, स्मार्टफोन IP54 सर्टिफाइड फीचर के साथ भी आता है जो इस स्मार्टफोन को पानी से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में NFC के साथ WiFi 5, WiFi डायरेक्ट और बूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं साथ ही सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Conclusion

Samsung Galaxy M06 5G Specs and Price को देखने के बाद यह बात सामने आई है कि Samsung Galaxy M06 5G और Samsung Galaxy F06 5G दोनों की कीमत और स्पेक्स एक जैसे हैं।

दोनों स्मार्टफोन के एक जैसे स्पेक्स और कीमत होने का कारण यह है कि सैमसंग गैलेक्सी M06 5G अमेज़न पर और सैमसंग गैलेक्सी F06 5G फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि पैटर्न के अनुसार M सीरीज के फोन अमेज़न पर और F सीरीज के फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G Price and Specs: ये है सैमसंग का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन, जो आता है सिर्फ इतनी कीमत में

Leave a Comment