Realme P3 Pro India Price and Specs: कम कीमत में लॉन्च हुआ ये गेमिंग फोन, जानें क्या है इसमें खास

Realme P3 Pro India Price and Specs: कुछ दिन पहले जब फरवरी का महीना शुरू हुआ था, तब से ही Realme की अपकमिंग सीरीज यानी Realme P3 की लीक्स और खबरें आनी शुरू हो गई थी, जिसमें ज्यादातर Realme के Realme P3 Pro स्मार्टफोन की खबरें आती रहीं।

पहले Realme P3 Pro की लीक्स की खबरें सामने आती रहती थी, लेकिन उसके बाद 7 फरवरी को कंपनी ने खुद इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए इसकी लॉन्चिंग डेट 18 फरवरी बताई और सचमें आज यानी 18 फरवरी कंपनी ने इसे लॉन्च कर ही दिया है।

देखा जाए तो यह Realme P3 सीरीज P सीरीज की तीसरी सीरीज है। इससे पहले Realme P1 और P2 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इन सीरीज में Realme P1 5G, P1 Pro 5G, Realme P1 Speed ​​5G और Realme P2 Pro 5G जैसे फोन लॉन्च हुए थे और अब इस P सीरीज में आज नई P3 सीरीज के तहत Realme P3 Pro को भी शामिल कर लिया गया है।

Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन को कम कीमत वाले गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, साथ ही इसमें कम कीमत में दमदार स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं, तो चलिए नीचे इस Realme P3 Pro India Price and Specs के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme P3 Pro India Price and Specs

रियलमी के इस नए Realme P3 Pro स्मार्टफोन को भारत में 8GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज जैसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन तीन वेरिएंट में से स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत यानी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये रखी गई है और अन्य दो वेरिएंट की कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये रखी गई है।

Realme P3 Pro India
Realme P3 Pro India Price and Specs

स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये जरूर रखी गई है, लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को 25 फरवरी से शुरू होने वाली शुरुआती सेल में खरीदते हैं, तो आपको इस स्मार्टफोन सभी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

Variants Price After Discount Price
8GB RAM + 128GB storage Rs. 23,999Rs. 21,999
8GB RAM + 256GB storage Rs. 24,999Rs. 22,999
12GB RAM + 256GB storageRs. 26,999Rs. 24,999

Realme P3 Pro Specs

Realme P3 Pro की कीमत के बाद अब अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस Realme P3 Pro स्मार्टफोन में दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जो 25 से 27 हजार वाले स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं।

इस स्मार्टफोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दमदार गेमिंग प्रोसेसर, बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जर और बड़े मेगापिक्सल वाले कैमरे दिए गए हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

Display & Processor

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में सबसे पहले स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED 1.5K डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500nits ब्राइटनेस के साथ आता है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले में वेट टच तकनीक दी गई है, यह तकनीक स्मार्टफोन के डिस्प्ले को गीले हाथों से भी ऑपरेट करने में सक्षम बनाती है।

इस दमदार डिस्प्ले के साथ ही इस दमदार डिस्प्ले पर शानदार गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का दमदार स्नैपड्रैगन 7S Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और यह प्रोसेसर 2.5GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है।

  • Smartphone Display: 120Hz 6.83-inch Quad Curved AMOLED 1.5K display
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 7S Gen 3 processor

Rear & Front Camera

दमदार प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ ही स्मार्टफोन में शानदार कैमरे भी दिए गए हैं। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा + 2MP लेंस सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

  • Rear Camera: 50MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP

Battery & Charging

स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रियलमी ने इस स्मार्टफोन को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस 80W फास्ट चार्जिंग को 91Mobiles ने टेस्ट किया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट स्मार्टफोन को सिर्फ 39 मिनट में 20% से 100% तक चार्ज कर देता है। तो अगर यह चार्जर स्मार्टफोन को सिर्फ 39 मिनट में 20% से 100% तक चार्ज कर देता है, तो हमारे हिसाब से यह स्मार्टफोन को सिर्फ 1 घंटे में 0% से 100% तक चार्ज कर देगा।

  • Smartphone Battery: 6000mAh Battery
  • Charging Support: 80W Fast Charging Support

Realme P3 Pro Features

Realme P3 Pro में वो सभी कनेक्टिविटी और फिंगरप्रिंट फीचर दिए गए हैं जो दूसरे स्मार्टफोन में मिलते हैं, इसके अलावा Realme ने कुछ गेमिंग टेक्नोलॉजी फीचर और AI फीचर भी दिए हैं।

Realme ने गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए इस स्मार्टफोन में 6050mm2 वेपर चैंबर टेक्नोलॉजी फीचर दिया है। यह 6050mm2 वेपर चैंबर टेक्नोलॉजी गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन को ठंडा रखती है और स्मार्टफोन की गेमिंग को स्मूथ बनाती है।

इस गेमिंग फीचर के साथ ही स्मार्टफोन में कई AI फीचर दिए गए हैं, जिसमें AI इरेज, बेस्ट फेस, मोशन डिबुलर समेत AI रिकॉर्डिंग समरी, AI राइटर, गूगल सर्किल टू सर्च और AI रिप्लाई जैसे फीचर शामिल हैं।

Realme P3 Pro Design

दमदार स्पेक्स फीचर्स के साथ-साथ इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी कीमत के हिसाब से दमदार है। इस स्मार्टफोन को नेबुला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सैटरन ब्राउन जैसे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Realme P3 Pro
Realme P3 Pro India

तीन कलर के साथ-साथ इस स्मार्टफोन के डिजाइन में कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, इस टेक्नोलॉजी से फोन सूरज की रोशनी में अपना रंग बदलता है। साथ ही रियलमी ने इस फोन के डिजाइन में नई ग्लो-इन-द-डार्क टेक्नोलॉजी भी दी है, इस टेक्नोलॉजी से यह फोन अंधेरे में भी चमकता है।

इसके साथ ही शानदार टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन के डिजाइन को पानी और धूल से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में IP66/68/69 रेटिंग फीचर भी दिया गया है।

Conclusion

Realme P3 Pro India Price and Specs इस आर्टिकल में हमने इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जाना और यह जानने के बाद हमें लगता है कि यह स्मार्टफोन 23,999 की शुरुआती कीमत में एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है। जिसे अगर आप शुरुआती सेल में खरीदते हैं तो आप इसे और भी किफायती कीमत यानी 2,000 रूपये के डिस्काउंट के साथ मात्र 21,999 की शुरुआती कीमत में पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo T4x 5G Launch and Teaser Details: बजट में कमाल के स्पेक्स के साथ, इस दिन एंट्री करेगा वीवो का नया फोन

Leave a Comment